Jun 22, 2023Priya Sinha

Source: shweta.tiwari/insta

रियलिटी शो की खातिर अपने बच्चों से दूर रह चुकी हैं ये 6 टीवी एक्ट्रेसेस

Source: shweta.tiwari/insta

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पलक तिवारी को अपने पैरेंट्स के पास छोड़कर 'बिग बॉस 4' में हिस्सा लिया था। वहीं, 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा लेने के लिए श्वेता ने बेटे को भी खुद से दूर रखा था।

श्वेता तिवारी

Source: urvashidholakia/insta

'बिग बॉस 6' की विजेता रह चुकी उर्वशी ढोलकिया को भी अपने दोनों बेटों को मां के पास छोड़कर शो का हिस्सा होना पड़ा था।

उर्वशी ढोलकिया

Source: kaurdalljiet/insta

दलजीत कौर अपने बेटे जेडन को छोड़कर 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनी थीं।

दलजीत कौर

Source: panjabikamya/insta

काम्या पंजाबी ने भी 'बिग बॉस 7' में हिस्सा लिया था। उस दौरान काम्या की बेटी मात्र 4 साल की थी।

काम्या पंजाबी

Source: kashmera1/insta

कश्मीरा शाह को 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने के लिए अपने दोनों नन्हे बेटों से दूर रहना पड़ा था।

कश्मीरा शाह

Source: deepshikha.nagpal/insta

दीपशिखा नागपाल ने भी 'बिग बॉस 7' का हिस्सा बनने के लिए बच्चों से दूर रहने का फैसला किया था।

दीपशिखा नागपाल

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें