Jun 22, 2023Priya Sinha
Source: shweta.tiwari/insta
Source: shweta.tiwari/insta
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पलक तिवारी को अपने पैरेंट्स के पास छोड़कर 'बिग बॉस 4' में हिस्सा लिया था। वहीं, 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा लेने के लिए श्वेता ने बेटे को भी खुद से दूर रखा था।
श्वेता तिवारी
Source: urvashidholakia/insta
'बिग बॉस 6' की विजेता रह चुकी उर्वशी ढोलकिया को भी अपने दोनों बेटों को मां के पास छोड़कर शो का हिस्सा होना पड़ा था।
उर्वशी ढोलकिया
Source: kaurdalljiet/insta
दलजीत कौर अपने बेटे जेडन को छोड़कर 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनी थीं।
दलजीत कौर
Source: panjabikamya/insta
काम्या पंजाबी ने भी 'बिग बॉस 7' में हिस्सा लिया था। उस दौरान काम्या की बेटी मात्र 4 साल की थी।
काम्या पंजाबी
Source: kashmera1/insta
कश्मीरा शाह को 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने के लिए अपने दोनों नन्हे बेटों से दूर रहना पड़ा था।
कश्मीरा शाह
Source: deepshikha.nagpal/insta
दीपशिखा नागपाल ने भी 'बिग बॉस 7' का हिस्सा बनने के लिए बच्चों से दूर रहने का फैसला किया था।
दीपशिखा नागपाल