Shura Khan: यहां से होती है अरबाज की पत्नी शूरा खान की मोटी कमाई, जानिए नेटवर्थ

Dec 26, 2023 Vivek Yadav

(Source: Varinder Chawla Insta)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अरबाज खान ने मशहूर मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली है।

(Source: Arbaaz Khan Insta)

दोनों ने 24 दिसंबर 2023 को शादी की। ये शादी अरबाज खान की बहन अर्पिता के घर पर हुई।

(Source: Arbaaz Khan Insta)

शूरा खान बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट में से एक हैं। इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं।

(Source: Arbaaz Khan Insta)

शूरा खान बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी की पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हैं।

(Source: Arbaaz Khan Insta)

इसके साथ ही शूरा सिंगर तुलसी कुमार की भी मेकअप आर्टिस्ट रह चुकी हैं।

(Source: Varinder Chawla Insta)

बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही शूरा खान कई टीवी शो के लिए भी काम कर चुकी हैं।

(Source: Arbaaz Khan Insta)

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शूरा खान करीब 80 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

(Source: Varinder Chawla Insta)

मेकअप और हेयर आर्टिस्ट के तौर पर शूरा खान की कमाई सबसे ज्यादा होती है।

(Source: Arbaaz Khan Insta)

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें