गुपचुप शादी को लेकर चर्चा में श्रुति हासन, जानिए कौन है उनका सीक्रेट राजकुमार

Dec 26, 2023 Archana Keshri

(Photo: @shrutzhaasan/instagram)

एक्ट्रेस श्रुति हासन अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। श्रुति ने बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई है।

उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह लंबे समय से शांतनु हजारिका को डेट कर रही हैं। लेकिन हाल ही में दोनों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि ने श्रुति और शांतनु को लेकर ऐसी बात कही है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है।

दरअसल, हाल ही में ओरी ने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था जिसमें वो अपने फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान ओरी ने अपने एक जवाब में शांतनु को श्रुति का पति कहा।

ओरी के इस जवाब ने सोशल मीडिया यूजर्स के मन में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। हालांकि श्रुति हासन की तरफ से इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं आया है।

ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर शांतनु हजारिका कौन है और वो क्या काम करते हैं। शांतनु असम के गुवाहाटी के रहने वाले हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

शांतनु पेशे से एक डूडल आर्टिस्ट हैं। वह रेडबुल वर्ल्ड डूडल आर्ट चैंपियन रह चुके हैं। वह हिप हॉप आर्टिस्ट रफ्तार और डिवाइन के साथ काम कर चुके हैं।

श्रुति और शांतनु 2020 से रिलेशनशिप में हैं। श्रुति अक्सर अपने बॉयफ्रेंड शांतनु के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।