Jan 14, 2024
श्रुति हासन इन वक्त काफी लाइमलाइट में हैं। दरअसल, आइरा खान और नूपुर शिकरे के रिसेप्शन पार्टी में जिस तरह से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के आने पर रिएक्शन देती हैं वो वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Source: (@shrutzhaasan/Insta)
इस पार्टी में एक्ट्रेस अपनी बहन अक्षरा हासन संग बेहद ही स्टाइलिश आउटफिट पहनकर पहुंची थीं जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं। आइए जानते हैं श्रुति हासन की खूबसूरती का क्या राज है।
Source: instagram
श्रुति हासन के बेदाग त्वचा और मजबूत बालों के लिए मार्केट के ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं बल्कि नेचुरल नुस्खे आजमाती हैं।
Source: instagram
एक्ट्रेस फेस स्क्रब के लिए बेकिंग सोडा और नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं जो उनकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने का काम करता है।
Source: instagram
श्रुति हासन स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए आलू के जूस और गुलाब जल जैसी चीजों का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही इन दोनों के अलावा टैनिंग को दूर करने के लिए नारियल तेल भी इस्तेमाल करती हैं।
Source: instagram
वहीं, शूटिंग से फ्री होने के बाद साउथ अदाकारा तुरंत मेकअफ रिमूव करती हैं। सोने से पहले वो अपने चेहरे को क्लीन और केमिकल फ्री रखती हैं जो उनकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है।
Source: instagram
श्रुति हासन अपने बालों का भी ख्याल देसी नुस्खों के जरिए रखती हैं। इसलिए एक्ट्रेस नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं जो उनके बालों को मजूबत बनाने का काम करता है।
Source: instagram
एक्ट्रेस बालों पर हीट प्रोटेक्टर सीरम का इस्तेमाल करती हैं जो ब्लो ड्रायर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों से हेयर को बचाता है। बालों को शैंपू करने से पहले श्रुति हासन नारियल तेल, पेपरमिंट ऑयस और तिल के तेल से बने हर्बल तेल लगाती हैं।
Source: instagram
ना माधुरी, ना सुष्मिता, आमिर खान की पार्टी में लाइमलाइट लूट गईं 70s की ये एक्ट्रेस