Apr 19, 2023Vivek Yadav
Source:@sandeepreddy.vanga/Insta
Source:@viralbhayani/Insta
रणबीर कपूर की अगली फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग पूरी हो गई है। रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए मोटी रकम ले रहे हैं। उनके साथ ही बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी मोटी फीस ले रही हैं।
Source:@ranbir_kapoooor/Insta
रणबीर कपूर: फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर 'अल्फा' का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने 70 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं।
Source:@rashmika_mandanna/Insta
रश्मिका मंदाना: फिल्म में साउथ स्टार रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को 4 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।
Source:@anilskapoor/Insta
अनिल कपूर: रणबीर कपूर के पिता की भूमिका निभा रहे अनिर कपूर ने 2 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं।
Source:@iambobbydeol/Insta
बॉबी देओल: इस फिल्म में बॉबी देओल भी अहम भूमिका में हैं। बॉबी देओल 4 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं।
Source:Raghav Binani/FB
राघव बिनानी: 50 करोड़ रुपये।
Source:@sandeepreddy.vanga/Insta
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के इसी साल अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है।