खतरों के खिलाड़ी-12 की तैयारी में जुटी शिवांगी जोशी

Source: shivangijoshi18/insta

Source: shivangijoshi18/insta

खतरनाक स्टंट

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी जल्द ही ‘खतरों के खिलाड़ी-12’  में खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी।

Source: shivangijoshi18/insta

फैंस हैं बेताब

शिवांगी के साथ उनके फैंस भी उन्हें नए अवतार में देखने के लिए बहुत बेताब हो रहे हैं।

Source: shivangijoshi18/insta

बिग बॉस-16

खतरों के खिलाड़ी 12 के साथ ही शिवांगी को सलमान खान के अपकमिंग शो ‘बिग बॉस-16 के लिए भी अप्रोच किया गया है।

Source: shivangijoshi18/insta

तैयारी में जुटी शिवांगी

शिवांगी जोशी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 12 की तैयारी में जोरों-शोरो से जुट गई हैं।

Source: shivangijoshi18/insta

हेल्दी डाइट

खुद को फिट रखने के लिए शिवांगी अपनी डाइट का भी पूरा ध्यान रख रही हैं।

Source: shivangijoshi18/insta

योग का साथ

किसी खेल में हिस्सा लेने से पहले आपको मेंटली और फिजिकली फिट रहना बहुत जरूरी है। ऐसे में शिवांगी ने योग का साथ नहीं छोड़ा है।

Source: shivangijoshi18/insta

एक्सरसाइज भी जरूरी

हेल्दी डाइट और योग के साथ-साथ शिवांगी एक्सरसाइज भी कर रही हैं।