Apr 21, 2024
एसीपी प्रद्युमन के किरदार से घर-घर में पहचाने जाने वाले एक्टर शिवाजी साटम ने कई दशकों तक भारतीय टेलीविजन पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। CID में अपने शानदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध होने के साथ-साथ, उन्होंने कई अन्य लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में भी अभिनय किया है।
Source: shivaaji_satam/instagram
शिवाजी साटम आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में चलिए एक नजर डालते हैं शिवाजी साटम के CID के अलावा कुछ यादगार टीवी सीरियल्स पर।
Source: shivaaji_satam/instagram
शिवाजी साटम ने साल 1980 में टीवी शो 'रिश्ते नाते' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने कई टीवी शो और फिल्में कीं।
Source: shivaaji_satam/instagram
'रिश्ते नाते' के बाद उन्हें हिंदी शो 'फेमस ट्रायल्स ऑफ इंडिया' सीरीज में देखा गया था।
Source: shivaaji_satam/instagram
हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी टीवी शो में भी काम किया है। मराठी टीवी में 'एक शून्य शून्य' शिवाजी साटम के शुरुआती शो में से एक था।
Source: shivaaji_satam/instagram
शिवाजी साटम ने भारत में निर्मित पहली अंग्रेजी टीवी सीरीज 'ए माउथफुल ऑफ स्काई' में भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता।
Source: shivaaji_satam/instagram
इंडियन थ्रिलर हॉरर टीवी सीरीज आहट के भी कुछ एपिसोड में शिवाजी साटम को अलग-अलग रोल्स में देखा जा चुका है।
Source: shivaaji_satam/instagram
शिवाजी साटम ने पॉपुलर शो 'सीआईडी' में एसीपी प्रद्युमन के किरदार को अपनी एक्टिंग से यादगार बना दिया।
Source: shivaaji_satam/instagram
आलीशान घर से लग्जरी गाड़ियों तक, इतनी संपत्ती के मालिक हैं पंकज त्रिपाठी