थाई-हाई स्लिट ड्रेस में शिल्पा शेट्टी का स्टनिंग लुक

Source: theshilpashetty/insta

Source: theshilpashetty/insta

फिटनस फ्रीक

46 की बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस का ध्यान पूरा रखती हैं और आज वे कई महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं।

Source: theshilpashetty/insta

फैशन स्टाइल

शिल्पा का फैशन स्टाइल काफी हटकर और खूबसूरत होता है जो लोगों को खूब पसंद भी आता है।

Source: theshilpashetty/insta

लेटेस्ट पोस्ट

शिल्पा ने अपना लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है जिस्में वे अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं।

Source: theshilpashetty/insta

थाई-हाई स्लिट ड्रेस

शिल्पा अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में ब्लू कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए वेस्ट पर मैचिंग फैब्रिक की बेल्ट को भी ऐड किया है।

Source: theshilpashetty/insta

गोल्डन आउटफिट

इससे पहले भी शिल्पा ने गोल्डन कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस को कैरी किया था जो इंटरनेट पर छा गया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें