Bigg Boss 16 में नजर आ सकते हैं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

Source: theshilpashetty/insta

Sep 08, 2022

Priya Sinha

Source: biggboss/insta

पॉपुलर रियलिटी शो

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो है 'बिग बॉस'और नए सीजन 16 के स्टार्ट होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

Source: theshilpashetty/insta

राज कुंद्रा को किया गया कॉन्टैक्ट

इन दिनों ये अफवाह सुनने को मिल रही है कि 'बिग बॉस' के मेकर्स ने शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अपकमिंग सीजन 16 का हिस्सा बनने के लिए कॉन्टैक्ट किया है।

Source: theshilpashetty/insta

राज का फैसला अभी है बाकी

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार निर्माताओं और राज के बीच चर्चा चल रही है और राज को इस संबंध में फैसला लेना अभी बाकी है।

Source: theshilpashetty/insta

पोर्नोग्राफी केस की सच्चाई

खबर तो ये भी है कि राज इस पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि देश को उनकी पोर्नोग्राफी केस की सच्चाई और कहानी के वास्तविक पक्ष को जानने की जरूरत है।

Source: theshilpashetty/insta

हिरासत में थे राज

राज को जुलाई 2021 में अश्लील क्लिप बनाने और उसे प्रसारित करने के संदेह में हिरासत में लिया गया था और फिर सितंबर 2021 में उन्हें जमानत दे दी गई थी।

Source: theshilpashetty/insta

शिल्पा का बिग बॉस कनेक्शन

शिल्पा का बिग बॉस से गहरा कनेक्शन हैं क्योंकि बहन शमिता शेट्टी ने पिछले साल 'बिग बॉस 15' में भाग लिया और टॉप 5 में अपना नाम दर्ज करवाया था तो वहीं, 2007 में शिल्पा ने ब्रिटिश शो 'बिग ब्रदर' जीता था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बॉलीवुड के इन 7 ए-लिस्ट एक्टर्स को करण जौहर कर चुके हैं REJECT