शिल्पा ने अपने बच्चों के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया दही हांडी उत्सव

Source: theshilpashetty/insta

Source: theshilpashetty/insta

श्रीकृष्ण की परम भक्त हैं शिल्पा

बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी कान्‍हां की परम भक्‍त मानी जाती हैं।

Source: theshilpashetty/insta

कृष्ण भक्ति में डूबी आईं नजर

जन्माष्टमी से कुछ दिन पहले ही शिल्पा वृंदावन पहुंची थी और वहां वे कृष्ण भक्ति में डूबी हुई नजर भी आईं थीं।

Source: theshilpashetty/insta

बच्‍चे बने कृष्‍ण और राधा

शिल्‍पा के साथ-साथ उनके बच्‍चों ने भी पूरे उत्‍साह के साथ दही हांडी का त्‍योहार मनाया। शिल्‍पा के दोनों बच्‍चे वियान और समीशा कृष्‍ण और राधा बने।

Source: theshilpashetty/insta

ऐसे मनाया दही हांडी का उत्सव

शिल्‍पा ने इंस्‍टाग्राम पर एक बहुत ही क्‍यूट सा दही हांडी के उत्सव का वीडियो शेयर किया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

Source: theshilpashetty/insta

बचपन आ जाएगा याद

इस वीडियो को देखकर आपको भी अपना बचपन जरूर याद आ जाएगा।

Source: theshilpashetty/insta

जय कन्‍हैया लाल की... के लगाए नारे

यहां देखें कैसे दोनों बच्‍चे मस्‍ती करते हुए नजर आ रहे हैं और फिर अंत में शिल्पा के साथ उनके बच्चों ने ‘हाथी घोड़ा पालकी...जय कन्‍हैया लाल की’ के नारे भी लगाए।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बेहद क्यूट है TV सितारों के बच्चों का बाल गोपाल रूप