Feb 28, 2025
बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। कियारा ने हाल ही में एक प्यारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, जिसमें उन्होंने बेबी सॉक्स की तस्वीर शेयर की।
Source: @kiaraaliaadvani/instagram
इस बड़ी खबर के बीच, आइए नजर डालते हैं उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी पर—पहली मुलाकात से लेकर परियों जैसी शादी और अब पेरेंटहुड तक का सफर।
Source: @kiaraaliaadvani/instagram
अधिकतर लोग मानते हैं कि कियारा और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान हुई थी, लेकिन कियारा ने 'कॉफी विद करण' में खुलासा किया कि वे वास्तव में पहली बार ‘लस्ट स्टोरीज’ की रैप-अप पार्टी में मिले थे।
Source: @kiaraaliaadvani/instagram
'शेरशाह' के सेट पर दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई, लेकिन 2019 में जब दोनों ने अलग-अलग वाइल्डलाइफ सफारी की तस्वीरें शेयर कीं, तो फैंस को शक हुआ कि वे साथ में छुट्टियां मना रहे हैं।
Source: @kiaraaliaadvani/instagram
इसके बाद, 2021 में दोनों की न्यू ईयर मालदीव ट्रिप की तस्वीरों ने उनके रिलेशनशिप की अफवाहों को और पुख्ता कर दिया।
Source: @kiaraaliaadvani/instagram
मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आने से लेकर कियारा के 29वें जन्मदिन की पार्टी में सिद्धार्थ की मौजूदगी तक, हर छोटी-छोटी चीज ने फैंस को उनके रिश्ते को लेकर उत्सुक बनाए रखा।
Source: @kiaraaliaadvani/instagram
कियारा को एक बार सिद्धार्थ के माता-पिता के साथ डिनर करते हुए देखा गया, जिससे यह साफ हो गया कि दोनों का रिश्ता काफी सीरियस है।
Source: @kiaraaliaadvani/instagram
इसके बाद, जब वे ‘कॉफी विद करण’ के एपिसोड में आए, तो दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह दिया और भविष्य में शादी के संकेत भी दिए।
Source: @kiaraaliaadvani/instagram
कई महीनों तक उनकी शादी की अफवाहें उड़ती रहीं, और आखिरकार 7 फरवरी 2023 को यह जोड़ी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गई। करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुई इस ग्रैंड शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
Source: @kiaraaliaadvani/instagram
रियल से रील लाइफ तक, सिद्धार्थ और कियारा की प्रेम कहानी किसी सपने से कम नहीं रही। वहीं, अब जब कियारा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी है, तो फैंस खुशी से झूम उठे हैं और उनके आने वाले नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके जीवन में यह नया अध्याय उनकी कहानी को और भी खूबसूरत बना देगा।
Source: @kiaraaliaadvani/instagram
सुष्मिता सेन की तरह ही खूसबूरत हैं उनकी बेटियां, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक