Apr 11, 2024
आपने अक्सर सुना होगा कि एक एक्टर अपने किरदार को अच्छे से निभाने के लिए उस जिंदगी को जीता है। जैसे किसी स्पोर्ट पर्सन का रोल निभाने के लिए एक्टर उस स्पोर्ट को खेलकर प्रैक्टिस करता है और उस बारे में डिटेल्ड रिसर्च करता है।
Source: Still From Film
वहीं, कुछ कलाकारों ने शराबी का किरदार निभाने के लिए शराब का सहारा लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की एक हिट फिल्म में कॉकरोच से एक्टिंग कराने के लिए उसे रम पिलाई गई थी।
Source: Still From Film
हाल ही में डायरेक्टर शेखर कपूर ने साल 1987 में रिलीज हुई कल्ट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
Source: Still From Film
शूटिंग के दिनों को याद करते हुए शेखर ने बताया कि फिल्म के एक फेमस सीन में एक कॉकरोच श्रीदेवी का पीछा करता है। कॉकरोच से डरकर श्रीदेवी कमरे में इधर-उधर भागने लगती हैं।
Source: Still From Film
डायरेक्टर ने बताया कि इस सीन को शूट करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि कॉकरोच से एक्टिंग कैसे कराई जाए ये बड़ा सवाल था।
Source: Still From Film
डेली पोस्ट को दिए इस इंटरव्यू में शेखर ने बताया कि इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर बाबा आजमी ने इसका एक समाधान निकाला। बाबा आजमी ने कहा कि कॉकरोच को शराब पिता देते हैं जिससे वो नशे में आ जाएगा।
Source: Still From Film
डायरेक्टर ने हंसते हुए कहा, "इसके बाद हमने ओल्ड मॉन्क रम की बोतल से थोड़ी-सी रम कॉकरोच के सामने डाल दी। हमें लगा कि वह पीकर एक्टिंग करेगा।"
Source: Still From Film
शेखर ने आगे कहा, "इसके बाद हमें सच में ऐसा लगा जैसे कॉकरोच नशे में आ गया है। शायद उसे रम पसंद भी आई थी।" बता दें, इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई। वहीं, फिल्म में अमरीश पुरी का मोगैम्बो का किरदार आज भी याद किया जाता है।
Source: Still From Film
क्या आपने देखी नीता अंबानी की Rolls Royce? हटके कलर और सीट पर भी लिखा है नाम