Jan 08, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज कौर गिल जब बिग बॉस के घर में गई थी तब उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
Source: @Shehnaz Gill/Insta
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी दोनों काफी अच्छे दोस्त थे।
लेकिन साल 2021 में अभिनेता की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई। इसके बाद शहनाज गिल काफी टूट गई थीं।
शहनाज गिल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें हमेशा कैसा देखना चाहते थे।
दरअसल, कुछ समय पहले मिर्ची प्लस ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में से एक शिल्पा शेट्टी इसमें शहनाज कौर गिल का इंटरव्यू लेती नजर आईं।
इस इंटरव्यू में शहनाज गिल ने अपनी फिटनेस के साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर भी खुलासा किया।
एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरा सिद्धार्थ के साथ क्या रिश्ता था, मेरे लिए वो कितना महत्वपूर्ण था और उसके लिए मैं कितनी महत्वपूर्ण थी, वो मुझे पता है। लोगों को बताने की जरूरत नहीं है।
इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, सिद्धार्थ ने उन्हें कभी नहीं कहा कि वो हंसे नहीं। बल्कि वो उन्हें हमेशा हंसता हुआ देखना चाहते थे।
इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि वो हमेशा हंसती रहेंगी और अपना काम करती जाएंगी।
‘मेरे सिर पर बंदूक तान दो फिर भी नहीं बताऊंगी’- तमन्ना भाटिया