Mar 18, 2024

'कहां से मांग लिया...', शहनाज गिल का दिखा स्टाइलिश अवतार, हुईं ट्रोल

राहुल यादव

'बिग बॉस' फेम शहनाज गिल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो अक्सर अपने लुक और क्यूटनेस को लेकर चर्चा में आ जाती हैं।

Source: jansatta

इसी बीच शहनाज का सोशल मीडिया पर रैंप से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका स्टाइलिश अवतार देखने के लिए मिल रहा है।

Source: jansatta

अनोखी ड्रेस में शहनाज का ना केवल वीडियो बल्कि फोटोज भी सामने आई हैं। इसमें उनका एकदम अलग अंदाज देखने के लिए मिल रहा है। ये नेटिजन्स को पसंद नहीं आ रहा है।

Source: jansatta

शहनाज के रैंप वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'छपरी लग रही हो।' दूसरे ने लिखा, 'कैसी ड्रेस पहनी है।' तीसरे ने लिखा, 'अगर इसे फैशन कहते हैं तो पुराने ही कपड़े अच्छे हैं।'

Source: jansatta

इसी के साथ ही चौथे ने लिखा, 'उर्फी की डिजाइन की हुई ड्रेस है।' वहीं, अन्य ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि कहां से मांग लिया है।' इसी तरह से लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

Source: jansatta

हालांकि, शहनाज गिल की ओर से ट्रोल्स को अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और उनके लुक को बेस्ट बता रहे हैं।

Source: Shehnaaz gill/Insta

इसके अलावा अगर शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक एलबम से की थी।

Source: Shehnaaz gill Trolls

लेकिन, शहनाज गिल को पहचान सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' से मिली थी। इसके बाद उन्होंने भाईजान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू किया था।

Source: Shehnaaz gill Trolls

भाई से 100 रुपये मिलने का वो किस्सा, पैसा पाते ही शशि कपूर करते थे ये काम