Apr 20, 2024

आज स्टाइल के मामले में अच्छे अच्छों को मात देती हैं शहनाज गिल

गुंजन शर्मा

उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू किया था लेकिन वह अब बॉलीवुड में भी नाम कर रही हैं।

Source: Shehnaaz Gill/Insta

'बिग बॉस 13' में मासूम दिखने वाली शहनाज अब काफी स्टाइलिश हो चुकी हैं।

Source: Shehnaaz Gill/Insta

शहनाज को शो में उनके कपड़ों और रहन सहन के लिए काफी जज किया जाता था।

Source: Shehnaaz Gill/Insta

लेकिन अब वह बेहद स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट हो चुकी हैं।

Source: Shehnaaz Gill/Insta

शहनाज ने हाल ही में अपना एक फोटोशूट शेयर किया है। जिसमें वह काफी गॉर्जियस दिख रही हैं।

Source: Shehnaaz Gill/Insta

शहनाज का आउटफिट बहुत रिवीलिंग और बोल्ड है।

Source: Shehnaaz Gill/Insta

लेकिन उनके फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं, शहनाज का कॉन्फिडेंस उनके चाहने वालों को पसंद आ रहा है।

Source: Shehnaaz Gill/Insta

साउथ एक्ट्रेस, जो पहली फिल्म में हुईं इंटिमेट, अब लेटेस्ट लुक से फैंस को बनाया कायल