Shehnaaz Gill Birthday: एक्टिंग के लिए छोड़ा परिवार और बन गईं पंजाब की कटरीना, यहां जानें 7 खास बातें

Source: shehnaazgill/insta

Jan 27, 2023

Priya Sinha

शहनाज कौर गिल ने आज अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।

Source: shehnaazgill/insta

पंजाब में म्यूजिक एलबम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शहनाज गिल का आज पूरा देश फैन बन चुका हैं।

Source: shehnaazgill/insta

शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं और इसी शो ने उन्हें एक अलग पहचान दी है।

Source: shehnaazgill/insta

शहनाज का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ शहर में हुआ था और बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक रहा हैं।

Source: shehnaazgill/insta

शहनाज ने पंजाब की यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है और फिर उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा।

Source: shehnaazgill/insta

बहुत कम लोग ये जानते हैं कि शहनाज का परिवार उनके मॉडल बनने और एक्टिंग करने से बिल्कुल भी खुश नहीं था।

Source: shehnaazgill/insta

शहनाज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘अगर मैं कभी देर रात शूटिंग करके घर वापस आती थीं तो घर में बहुत झगड़े होते थे, जिसके बाद मैंने अपना घर छोड़ दिया…’

Source: shehnaazgill/insta

आगे शहनाज ने कहा – ‘जब मैं एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने लगी तो मेरे परिवार को मुझपर गर्व हुआ और वो मुझे वापस घर ले गए…’

Source: shehnaazgill/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें