Mar 18, 2024

भाई से 100 रुपये मिलने का वो किस्सा, पैसा पाते ही शशि कपूर करते थे ये काम

Vivek Yadav

हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर शशि कपूर आज भले ही दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए लोग अब भी याद करते हैं। शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 को हुआ था।

Source: express-archives

पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे शशि कपूर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। वैसे तो शमिक कपूर के कई किस्से हैं लेकिन एक किस्सा ये भी है कि उन्हें भाई से 100 रुपये जब भी मलिता तो हवाई टिकट बुक करा लिया करते थे।

दरअसल, शशि कपूर अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ थियेटर में काम किया करते थे जहां उनकी मुलाकात जेनिफर केंडल से हुई थी। जेनीफर भी थियेटर में एक्टिव थी और इस दौरान दोनों को एक दूसरे प्यार हो गया था।

जेनिफर हैदराबाद में रहती थीं और शशि कपूर मुंबई में ऐसे में उन दिनों एक-दूसरे से मिलना इतना आसान नहीं था।

कई बार जब शशि कपूर, जेनिफर को याद कर मायूस हो जाते थे। उन्हें उदास देश उनके भाई शम्मी कपूर समझ जाते और पूछते थे कि, क्यों मुंह लटका हुआ है, याद आ रही है क्या?

इसके बाद वो 100 रुपये का नोट शशि कपूर को पकड़ा देते थे। पैसा पाते ही शशि कपूर तुरंत हवाई टिकट खरीदते और जेनिफर से मिलने हैदराबाद पहुंच जाते। हैदराबाद के लिए उन दिनों एयर टिकट 70 रुपये में मिला करती थी।

शशि कपूर पिता को यह बताने में डरते थे कि वो और जेनिफर एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। दोनों की शादी की बात पिता पृथ्वीराज से शम्मी कपूर और गीता बाली ने की थी।

इस शादी से उनके पिता खुश नहीं थे। यहां तक कि शादी वाले दिन पिता राज कपूर जयपुर में फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की शूटिंग कर रहे थे। वो सिर्फ 3-4 घंटे के लिए शादी में आए थे और फिर वापस जयपुर लौट गए थे।

Source: express-archives

सांवली रंगत की वजह से नहीं मिले रोल, जानिए कैसे रत्ना पाठक को मिली सक्सेस