Jun 08, 2024
Source: sharvari wagh/insta
शरवरी ने एक्टिंग में वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो 'बंटी और बबली 2' में नजर आई थीं लेकिन खास पहचान नहीं मिली थी।
Source: sharvari wagh/insta
शरवरी इस बीच लगातार मेहनत करती रहीं। नेम और फेम पाने के लिए एक्ट्रेस आज भी तरस रही हैं। लेकिन उम्मीद है कि वो इंडस्ट्री में कदम जमा पाएंगी।
Source: sharvari wagh/insta
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शरवरी ने अपनी जर्नी के बारे में बताया कि वो सलमान खान और अनुष्का शर्मा की 'सुल्तान' और वरुण धवन की 'सुई धागा' के लिए ऑडिशन दे चुकी हैं।
Source: sharvari wagh/insta
हालांकि, शरवरी की किस्मत में दोनों ही फिल्में ही नहीं थीं और रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। YRF की टॉप मूवीज के लिए रिजेक्ट हो गईं।
Source: sharvari wagh/insta
ऑडिशन को लेकर शरवरी ने कहा कि कभी ये नहीं पता होता था कि वो किस फिल्म या वेब शो के लिए ऑडिशन दे रही हैं। कॉल्स अचानक से आती थीं।
Source: sharvari wagh/insta
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस बताती हैं कि वो आज भी 2-3 महीने में ऑडिशन देती हैं। वो कहती हैं कि हर कोई खुद को स्क्रीन पर देखना चाहता है। लेकिन ये मायने रखता कि कितने सक्सेसफुल हुए।
Source: sharvari wagh/insta
शरवरी कहती हैं कि वो आज भी इस उम्मीद में सोती हैं कि एक दिन वो सक्सेसफुल जरूर हो जाएंगी।
Source: sharvari wagh/insta
तृप्ति डिमरी ने खरीदा 14 करोड़ का घर, बनीं रणबीर कपूर की पड़ोसी