Feb 03, 2024

'शार्क' अमन गुप्ता की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, जानिए कौन है उनकी पत्नी

Archana Keshri

'शार्क टैंक इंडिया' अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ गया है। इस सीजन की शुरुआत के साथ ही इसके जज भी चर्चा में आने लगे है। उनकी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के चर्चे शुरू हो गए हैं। इन्हीं में से एक जज अमन गुप्ता भी सुर्खियों में हैं।

Source: piadagger/instagram

बिजनेसमैन और 'boAt' के को-फाउंडर अमन गुप्ता को बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' से नेम-फेम मिला, जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है।

Source: piadagger/instagram

कम उम्र में नाम, पैसा और शोहरत कमाने वाला एक शख्स इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में है। ऐसे में चलिए जानते हैं उनके लव स्टोरी के बारे में।

Source: piadagger/instagram

बता दें, अमन गुप्ता ने साल 2008 में पिया डागर से शादी की थी। अमन ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा करते हुए खुद बताया था कि उन्होंने पिया को 'डीडीएलजे' (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) स्टाइल में इम्प्रेस किया था।

Source: piadagger/instagram

अमन ने बताया कि पिया ने इस रिश्ते को आगे जारी न रखने की बात कही थी। जिसके बाद अमन उदास रहने लगे। फिर अमन के पिता ने उनसे पिया को मनाने के लिए 'डीडीएलजे' का उदाहरण दिया। जिसके बाद अमन ने पिया का पीछा किया और उनका दिल जीत पाने में सफल हुए।

Source: piadagger/instagram

ता दें, पिया डागर मौजूदा समय में नीदरलैंड के एम्बेसी में बतौर सीनियर पॉलिसी लीडर के पद पर कार्यरत हैं।

Source: piadagger/instagram

अमन और पिया की दो बेटियां हैं। अदा गुप्ता और मिराया गुप्ता। सोशल मीडिया पर अक्सर ही अमन अपने परिवार संग फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं।

Source: piadagger/instagram

वहीं, पिया भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्टाइलिंग के मामले में वह कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। वेस्टर्न ड्रेस के साथ-साथ वह ट्रेडिशनल आउटफिट में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं।

Source: piadagger/instagram

कभी होटल में खाना परोसा करते थे बॉलीवुड के ये बड़े सितारे