Feb 12, 2024

कौन है शक्ति कपूर की होने वाली बहू?

राहुल यादव

बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। उनकी लेटेस्ट पोस्ट के बाद से ही एक्टर वेडिंग की खबरों की वजह से लाइमलाइट में आ गए।

Source: siddhanth kapoor/Insta

सिद्धांत कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें किसी लड़की के साथ देखा जा सकता है। फोटो में देखा जा सकता है कि उनके आस-पास का माहौल हल्दी सेरेमनी के जैसा है।

Source: siddhanth kapoor/Insta

अब सिद्धांत की उस फोटो को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने रिलेशनशिप कंफर्म किया है। इसके बाद से ही उनकी शादी के कयास लगाए जाने लगे हैं।

Source: siddhanth kapoor/Insta

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में सिद्धांत गर्लफ्रेंड अंतरा राजकुमारी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो को शेयर करने के साथ लिखा, 'एक-दूसरे को देखकर स्माइल करो।'

Source: siddhanth kapoor/Insta

कपल को येलो आउटफिट में देखा जा सकता है। दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Source: siddhanth kapoor/Insta

हालांकि, सिद्धांत और उनकी फैमिली की ओर से ये नहीं बताया गया है कि एक्टर कब सात फेरे लेने वाले हैं। लेकिन, रिलेशनशिप को ऑफिशियल जरूर कर दिया है। फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे में खोए हुए हैं।

Source: siddhanth kapoor/Insta

फैंस सिद्धांत और अंतरा के लिए बेहद खुश हैं और वो सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। अपने चहेते एक्टर को बधाई दे रहे हैं। वहीं, श्रद्धा कपूर ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।

Source: siddhanth kapoor/Insta

अंतरा राजकुमारी के बारे में बात की जाए तो वो एक डीजे हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इनकी कई मौकों पर तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।

Source: siddhanth kapoor/Insta

रणवीर सिंह को नहीं पसंद है ऐसी फिल्में, देख लगते हैं कांपने