May 27, 2024

रिहाना के बाद अब अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में शकीरा बिखेरेंगी जलवा, जानिए लेती हैं कितनी फीस

Archana Keshri

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस साल जुलाई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले उनकी फैमिली ने एक और प्री वेडिंग का प्लान किया है।

Source: radhikamerchant_/instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 28 से 30 मई के बीच होगी। इस बार यह प्री वेडिंग सेलिब्रेशन एक लग्जरी क्रूज पर आयोजित किया जा रहा है।

Source: radhikamerchant_/instagram

जिस क्रूज पर दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी होगी उसका नाम 'सेलिब्रिटी एसेंट' है। ये माल्टा में बना है। यह 29 मई को इटली के पलेर्मो पोर्ट से रवाना होगा और 4380 किलोमीटर की दूरी तय कर दक्षिणी फ्रांस पहुंचेगा।

Source: radhikamerchant_/instagram

इस फंक्शन में शाहरुख खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर समेत 800 स्पेशल गेस्ट शामिल होंगे। अब अंबानी परिवार का फंक्शन हो और इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज शामिल ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

Source: radhikamerchant_/instagram

बता दें, इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी की पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था। दोनों की पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च के बीच हुई थी।

Source: radhikamerchant_/instagram

वहीं, इस बार दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए शकीरा का नाम सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए इस कोलंबियन सिंगर को बुलाया गया है।

Source: shakira/instagram

शकीरा भारत में 'वाका-वाका', 'हिप्स डोंट लाई' और 'व्हेयरएवर एनीव्हेयर' जैसे गानों के लिए मशहूर हैं। शकीरा की फीस की बात करें तो वह एक प्राइवेट इवेंट के लिए करीब 10 से 15 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

Source: shakira/instagram

बता दें, रिहाना ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में अपनी परफॉर्मेंस के लिए 74 करोड़ रुपये लिए थे। ऐसे में शकीरा भी इसी के आसपास फीस ले सकती हैं।

Source: shakira/instagram

लग्जरी लाइफ जीती हैं करीना कपूर, जानें कुल नेटवर्थ