Apr 02, 2025
गौरी खान ने हाल ही में दादर वेस्ट में एक रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी बेची है।
Source: Gaurikhan/Insta
स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक गौरी ने कथित तौर पर ये संपत्ति 11.61 करोड़ रुपये में बेची है।
Source: Gaurikhan/Insta
ये संपत्ति कोहिनूर अल्टिसिमो में स्थित है, जो कोहिनूर सीटीएनएल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट है।
Source: Gaurikhan/Insta
गौरी का फ्लैट कथित तौर पर एक आवासीय टॉवर की 21वीं मंजिल पर स्थित है और लगभग 2,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।
Source: Gaurikhan/Insta
रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी ने अगस्त 2022 में करीब 8.5 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा था।
Source: Gaurikhan/Insta
स्टार वाइफ ने इस फ्लैट से तीन साल में करीब 37 फीसदी का मुनाफा कमाया है।
Source: Gaurikhan/Insta
गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनके खुद के नाम पर कई प्रॉपर्टीज हैं।
Source: Gaurikhan/Insta
गौरी खान के कई सिलेब्स के घर डिजाइन किए हैं।
Source: Gaurikhan/Insta
मां बनने के बाद पहले से भी ज्यादा निखर गईं ये अभिनेत्रियां