Jul 25, 2023Priya Sinha
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में एक नहीं बल्कि दो साउथ सुपरस्टार्स नजर आएंगे – नयनतारा और विजय सेतुपति।
Source: iamsrk/insta
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे।
Source: hrithikroshan/insta
प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नजर आएंगे।
Source: Social Media
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में मलयालम एक्टर पृथ्वीराज नेगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे।
Source: akshay_fanworld/insta
फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ से साउथ स्टार विजय सेतुपति बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी।
Source: vijay_sethupathi/insta
सामंथा रुथ प्रभु की अनटाइटल मूवी में आयुष्मान खुराना नजर आएंगे।
Source: samantharuthprabhuoffl/insta