Apr 11, 2023Priya Sinha

Source: monikalang02/insta

दूरदर्शन ने बदली Shahrukh Khan सहित इन 6 स्टार्स की किस्मत

Source: srkssamina/insta

एक्टर शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शोज़- ‘फौजी और सर्कस’ से की थी और फिर उनकी किस्मत पलटी और वे बॉलीवुड के ‘किंग’ खान बन गए।

शाहरुख खान

Source: renukash710/insta

एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी दूरदर्शन के शो ‘सर्कस’ से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था और फिर देखते-देखते वे बड़े पर्दे पर भी छा गई।

रेणुका शहाणे

Source: mandirabedi/insta

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने दूरदर्शन के सुपरहिट शो ‘शांति’ में काम कर अपनी एक खास और अलग पहचान बनाई थी।

मंदिरा बेदी

Source: balanvidya/insta

बॉलीवुड की ‘डर्टी गर्ल’विद्या बालन ने दूरदर्शन के सुपरहिट कॉमेडी शो हम पांच में काम कर खूब वाहवाही लूटी थी।

विद्या बालन

Source: actormaddy/insta

फिल्मों में काम करने से पहले एक्टर आर माधवन टीवी की दुनिया के बड़े स्टार हुआ करते थे। आर माधवन ने 'सी हॉक्स', ''बनेगी अपनी बात' और 'घर जमाई' जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है।

आर माधवन

Source: nawazuddin_siddiqui/insta

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दूरदर्शन के कई एपिसोडिक रोल प्ले किए और फिर उन्हें फिल्म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ मिली और किस्मत पलट गई।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी