Apr 13, 2025

बेहद खूबसूरत है शाहरुख खान का लॉस एंजिल्स वाला घर, देखें इनसाइड तस्वीरें

Rajshree Verma

शाहरुख खान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से एक हैं। मुंबई के साथ-साथ लॉस एंजिल्स में भी एक्टर का एक बड़ा घर है।

किंग खान के इस मैंशन की बाहर से लेकर अंदर तक की हर एक तस्वीर आपको बहुत पसंद आने वाली है।

मन्नत की तरह एक्टर के लॉस एंजिल्स वाले घर में भी सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके इस घर में फैंस रह भी सकते हैं।

दरअसल, किंग खान के इस घर को Airbnb से किराए के लिए लिया जा सकता है। इसका किराया लगभग 2 लाख के आसपास है।

शाहरुख खान के इस घर में स्विमिंग पूल वाला एरिया है, जो काफी बड़ा है। किंग ने भी इसके पास पोज दिया था।

वहीं, इसके ड्राइंग रूम की तस्वीरें भी आपका ध्यान खींच लेंगी। इसमें लगी लगजरी पेंटिंग और सोफे आपका दिल जीत लेंगे।

शाहरुख के इस मैंशन में गेम रूम भी है, जिसमें खुद किंग खान पोज देते हुए नजर आए थे।

ध्रुव विक्रम को डेट कर रहीं अनुपमा परमेश्वरन? Kiss करते हुए फोटो लीक