Apr 07, 2023Priya Sinha

Source: _aryan_/insta

पापा-मम्मी बॉलीवुड के सुपरस्टार, फिर भी इन स्टारकिड्स की एक्टिंग में नहीं है दिलचस्पी

Source: _aryan_/insta

बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक्टिंग में नहीं बल्कि डायरेक्शन में दिलचस्पी है।

आर्यन खान

Source: jhanvimehta_juhi/insta

जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता को भी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है।

जाह्नवी मेहता

Source: rheakapoor/insta

अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर एक प्रोड्यूसर हैं।

रिया कपूर

Source: anshulakapoor/insta

बौनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर चैरिटी के लिए फंड्स रेज करने का काम करती हैं।

अंशुला कपूर

Source: shaheenb/insta

महेश भट्ट की बेटी शाहीन भट्ट एक प्रोफेशनल लेखक हैं।

शाहीन भट्ट

Source: actormaddy/insta

आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन नेशनल स्विमर हैं।

वेदांत माधवन

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बेटी को सिद्धिविनायक के दर्शन कराने पहुंची प्रियंका चोपड़ा, इस कारण हो रही हैं ट्रोल