Mar 12, 2024

7000 करोड़ से भी ज्यादा है शाहरुख-गौरी की नेटवर्थ

Gunjan Sharma

शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के साथ-साथ खेल जगत के कपल को भी कड़ी टक्कर देते हैं।

Source: Gauri Khan/Insta

लाइफ गोल्स के मामले में ही नहीं शाहरुख और गौरी संपत्ति के मामले में भी सबसे आगे हैं।

Source: Gauri Khan/Insta

दोनों के पास कुल मिलाकर 7000 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है।

Source: Gauri Khan/Insta

दोनों की नेटवर्थ मिलाकर करीब 983 मिलियन यूएस डॉलर आंकी गई है।

Source: Gauri Khan/Insta

जो इंडियन करेंसी में 7,304 करोड़ रुपये है।

Source: Gauri Khan/Insta

शाहरुख खान से अलग गौरी खान की नेटवर्थ लगभग 220 मिलियन डॉलर आंकी गई है।

Source: Gauri Khan/Insta

गौरी फिल्म प्रोडक्शन और इंटीरियर डिजाइनिंग से कमाई करती हैं।

Source: Gauri Khan/Insta

शाहरुख एक्टिंग के साथ-साथ विज्ञापन आदि से भी कमाते हैं।

Source: SRK/Insta

शाहजहां की कलगी समेत ये शाही शौक रखती हैं नीता अंबानी