May 03, 2023Vivek Yadav

Source:@iamsrk/Insta

रिलीज को तैयार फिल्म शाहरुख खान की Jawan, जानिए फिल्म के स्टारकास्ट की फीस

Source:@wikkiofficial/Insta

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में साउथ के कई सुपरस्टार्स भी नजर आएंगे। ऐसे में जानते हैं फिल्म के स्टारकास्ट की फीस।

Source:@iamsrk/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 'पठान' के सक्सेस के बाद शाहरुख खान इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

शाहरुख खान

Source:@vijaysethu_fc/Insta

साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति फिल्म में विलेन के रोल में होंगे। सेतुपति को इस फिल्म के लिए करीब 21 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।

विजय सेतुपति

Source:@wikkiofficial/Insta

जवान में साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक,एक्ट्रेस को 10 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।

नयनतारा

Source:@sanyamalhotra_/Insta

जवान में सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।

सान्या मल्होत्रा

Source:@whosunilgrover/Insta

सुनील ग्रोवर और योगी बाबू को 40-50 लाख रुपये फीस के तौर पर मिल रहे हैं।

सुनील ग्रोवर-योगी बाबू

Source:@alluarjunonline/Insta

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, संजय दत्त साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और थलापति विजय कैमियो रोल में नजर आएंगे। हालांकि, इनके फीस को लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें