Feb 26, 2024
बच्चों का बचपन में शरारती होना एक आम बात है। चाहे आम आदमी हो या फिल्मी सितारों के बच्चे, हर किसी का बचपन मासूमियत और शरारतों से भरा होता है।
Source: iamsrk/instagram
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह भी बचपन में बहुत शरारती हुआ करते थे।
Source: iamsrk/instagram
उन्होंने बताया था कि एक बार उन्होंने ऐसी शरारत कर दी थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। उस दौरान शाहरुख सिर्फ चार साल के थे।
Source: iamsrk/instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने पत्थर मारकर पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे के दांत तोड़ दिए थे। फिर शरारती शाहरुख भागकर घर आ गए।
Source: iamsrk/instagram
उसी रात फिर बच्चे के पिता शाहरुख खान के घर आए। जब शाहरुख के पिता ने दरवाजा खोला तो उस बच्चे के पिता नशे की हालत में सामने खड़े थे।
Source: iamsrk/instagram
उस व्यक्ति ने हाथ में एक चाकू भी लिया था। शाहरुख खान के पिता को उस शख्स ने धमकी दी कि वह उनके बेट यानी शाहरुख को जान से मार देगा।
Source: iamsrk/instagram
किंग खान के पिता ने पहले शाहरुख खान से बात करके कन्फर्म किया कि क्या वाकई उन्होंने यह गलती की है जिसके लिए बच्चे के पिता उनके दरवाजा पर आए हैं।
Source: iamsrk/instagram
जब शाहरुख ने हां कहा तो उन्होंने उस आदमी से माफी मांगने के लिए बाहर भेजा, जो गुस्से में, शराब के नशे में था और मारने के लिए चाकू भी लाया था।
Source: iamsrk/instagram
इसके बावजूद शाहरुख खान घर से बाहर गए और अपने किए के लिए माफी भी मांगी और आगे इस तरह की गलती नहीं करने की बात कही।
Source: iamsrk/instagram
मदरहुड को लेकर करीना कपूर को किस बात का है गिल्ट