फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं मीरा राजपूत

Source:@mira.kapoor/Insta

Feb 09, 2023Vivek Yadav

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने स्टाइल की वजह से जानी जाती हैं। लोग उनकी फिगर के साथ स्टाइल की खूब तारीफ करते हैं।

व्हाइट लुक

सफेद रंग हर किसी के ऊपर नहीं फबते, लेकिन जब मीरा ने ऑल व्हाइट लुक कैरी किया तो इसमें वो बेहद स्टाइलिश लगीं।

पिंक ड्रेस

मीरा राजपूत को अच्छे से पता है कि अपने लुक को अट्रैक्टिव कैसे बनाना है, इसलिए जब उन्होंने पिंक ड्रेस वियर किया तो अपने बालों को खुला रखीं।

स्लिट गाउन

स्लिट गाउन में भी मीरा कम नहीं लग रहीं। स्टिल गाउन के साथ उन्होंने हाई हिल्स कैरी की थी।

ऑल ब्लैक लुक

ब्लैक लुक में मीरा बेहद ही हॉट लगती हैं। पार्टी में जाने के लिए ये लुक बेहतर ऑप्शन बन सकता है।

ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस

मीरा हर बार अपने नये अंदाज में फोटो शेयर करती हैं। ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में वो किसी अदाकारा से कम नहीं लग रहीं।

पीला टॉप और ब्लैक ट्राउजर

मीरा राजपूत चाहे पार्टी ड्रेस पहने या फिर कैजुअल अपनाएं हर में वो खूबसूरत लगती हैं। इस लुक में वो काफी स्टाइलिश लगीं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें