हर पत्नी की तरह शाहिद कपूर की इस हरकत से परेशान हैं मीरा राजपूत

May 13, 2025, 02:20 PM
Photo Credit : ( mira rajpoot kapoor )

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हमेशा सोशल मीडिया पर अपने फैंस को कपल गोल देते हैं।

Photo Credit : ( mira rajpoot kapoor )

नों अपने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

Photo Credit : ( mira rajpoot kapoor )

अब मीरा ने शाहिद की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो फोन चलाते नजर आ रहे हैं।

Photo Credit : ( mira kapoor )

हर आम पत्नी की तरह मीरा भी शाहिद की फोन चलाने की आदत से परेशान हैं।

Photo Credit : ( mira rajpoot kapoor )

मीरा ने शाहिद की तस्वीर शेयर की है, जिसमे शाहिद उनके सामने बैठकर फोन चला रहे हैं।

Photo Credit : ( mira rajpoot kapoor )

मीरा ने बताया कि शाहिद उनके सामने बैठकर उन्हें ही रील भेज रहे हैं और हंस रहे हैं।

Photo Credit : ( Mira Kapoor/Insta )

मीरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और उनके पोस्ट फैंस काफी पसंद करते हैं।

Photo Credit : ( Mira Kapoor/Insta )