Jan 30, 2024

फटी जींस और ब्लैक शर्ट में शाहिद कपूर का दिखा कूल अंदाज

Sneha Patsariya

शाहिद कपूर ने इन दिनों अपनी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

Source: @shahidkapoor/instagram

फिल्म को शाहिद कपूर के अलावा कृति सेनन भी लीड रोल में हैं।

Source: @shahidkapoor/instagram

फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।

Source: @shahidkapoor/instagram

यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

Source: other

तस्वीरों में शाहिद कपूर ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आ रहे हैं।

Source: @shahidkapoor/instagram

शाहिद कपूर तस्वीरों में एक से बढ़कर एक पोज दे रहे हैं।

Source: @shahidkapoor/instagram

इन तस्वीरों में वह काफी कूल लुक में दिख रहे हैं।

Source: @shahidkapoor/instagram

बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Source: @shahidkapoor/instagram

ढलती उम्र में हुआ प्यार, किसी ने 70 तो किसी ने 60 साल में रचाई शादी