100 ऑडिशन में रिजेक्ट किए जा चुके हैं शाहिद कपूर

Image: Facebook

शाहिद कपूर के एक्टर बनने की कहानी काफी संघर्षों भरी है। 

Image: Facebook

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले शाहिद बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया करते थे।

Image: Facebook

फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कई ऑडिशन दिए और सभी में वो रिजेक्ट किए गए थे। उन्होंने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

Image: Facebook

शाहिद ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने 100 ऑडिशन दिए थे और सभी बार रिजेक्ट किए गए थे।

Image: Facebook

काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें फिल्म इश्क विश्क में बतौर एक्टर काम मिला। यहां से शाहिद की लॉटरी लग गई थी।

Image: Facebook

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: Facebook