इन 7 स्टार किड्स ने अपने पैरेंट्स के करियर को नहीं किया कॉपी

Aug 03, 2023Priya Sinha

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बतौर राइटर इंडस्ट्री में ब्रेक मिल गया है।

Source: _aryan_/insta

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन एक राइटर, ऑर्थर और जर्नलिस्ट हैं।

Source: shwetabachchan/insta

अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नंदा ने भी बॉलीवुड को नहीं बल्कि बिजनेस में अपना करियर बनाया।

Source: navyananda/insta

नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने फिल्मी लाइन की जगह ज्वेलरी डिजाइन में अपना करियर बनाया है।

Source: riddhimakapoorsahniofficial/insta

एक्टर आर. माधवन के बेटे वेदांत भारत के युवा तैराकों में से एक हैं।

Source: actormaddy/insta

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने फोटोग्राफी और कंटेट क्रिएशन में अपने करियर को चुना है।

Source: aaliyahkashyap/insta

शर्मिला टैगोर की बेटी सबा अली खान ने ज्वेलरी डिजाइन में अपना करियर चुना है।

Source: sabaalikhan/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें