Dec 13, 2022
Priya Sinha
अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड में खूब ड्रामे देखने को मिलेंगे। जहां एक तरफ अनुपमा Aऔर अनुज और अनुपमा में जमकर लड़ाई होगी वहीं पाखी का भी नया नाटक देखने को मिलेगा।
Source: rupaliganguly/insta
सोनी टीवी का पसंदीदा रियलिटी क्विज शो केबीसी (KBC 14) का सीजन 14 जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इस बात की जानकारी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को दी है।
Source: amitabhbachchan/insta
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्टोरियल डेब्यू की घोषणा के बाद D’YAVOL के साथ शराब का बिजनेस शुरू करने की घोषणा की है।
Source: _aryan_/insta
सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ट्रेन के दरवाजे पर बैठे दिख रहे हैं। ऐसा करना कानूनी अपराध है।
Source: sonu_sood/insta
15 जून 2001 को सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ रिलीज हुई, फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। अब 20 साल बाद फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ ‘गदर 2’ बना रहे हैं।
Source: luvameesha/insta
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में नायरा बनकर लोगों के दिलों पर राज़ करने वाली शिवांगी जोशी के अफेयर की खबरें आ रही हैं, खबरों के मुताबिक शिवांगी को ये प्यार बालिका वधू 2 के सेट पर मिला है। ऐसी अफवाह है कि शिवांगी जोशी बालिका वधू 2 के अपने को-एक्टर रणदीप राय को डेट कर रही हैं।
Source: shivangijoshi18/insta
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जो एक्टर 100 करोड़ की फीस लेते हैं वो किसी भी फिल्म के फ्लॉप होने पर सबसे ज्यादा जिम्मेदार होते हैं। अब एक्टर के इस बयान पर बॉलीवुड अभिनेता केआरके भड़क गए हैं।
Source: nawazuddin_siddiqui/insta