बुर्ज खलीफा पर छाया Shah Rukh Khan का 'पठान', ट्रेलर देख झूम उठे फैंस
Jan 15, 2023
Priya Sinha
भारत ही नहीं बल्कि दुबई में भी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की धूम मची हुई है।
Source: burjkhalifa/insta
फिल्म ‘पठान’ के क्रेज को देखते हुए दुबई के बुर्ज खलीफ पर ट्रेलर को दिखाया गया।
Source: burjkhalifa/insta
इस खास मौके पर शाहरुख खान भी वहां मौजूद थे और फैंस का रिएक्शन देख खुश हो रहे थे।
Source: burjkhalifa/insta
बुर्ज खलीफ पर ‘पठान’ का ट्रेलर देखकर फैंस मानो झूम ही उठे थे।
Source: burjkhalifa/insta
यहां देखें कैसे दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा ‘पठान’ के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है।
Source: burjkhalifa/insta
बता दें शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
Source: iamsrk/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए
नीचे क्लिक करें
Pathaan शाहरुख खान सहित बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स नहीं देखते हैं अपनी मूवीज, जानें क्या है कारण?