May 10, 2023Priya Sinha

Source: madhuri_diva/insta

फैशन लुक्स की इंस्पिरेशन हैं बॉलीवुड की ये 6 फिल्में 

Source: madhuri_diva/insta

1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में माधुरी दीक्षित के सूट स्टाइल एंड करिश्मा कपूर के वेस्टर्न आउटफिट्स आज भी ट्रेंडी और फैशन लुक्स की इंस्पिरेशन हैं।

दिल तो पागल है

Source: preity_zinta_world/insta

1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ में प्रीति जिंटा ने दुल्हन लुक के लिए पेस्टल और व्हाइट कलर का आउटफिट पहना था और उनके इस फैशन लुक को आज की दुल्हन फॉलो कर रही हैं। लड़कियां अपनी शादी में लाल रंग छोड़ हल्के और पेस्टल कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं।

दिल से

Source: dch_fanclub/insta

2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल चाहता है’ में आमिर खान और सैफ अली खान के ड्रेसिंग सेंस ने कई यंग लड़कों को इंस्पायर किया था।

दिल चाहता है

Source: madhuri_fanworld/insta

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में माधुरी दीक्षित ने एक से बढ़कर एक डिजाइनर लहंगे पहने थे जिसे आज भी लड़कियां कॉपी करती हैं।

देवदास

Source: vidya.balan_parineeta/insta

विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘परिणीता’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें रेट्रोल लुक और ट्रेडिशनल ड्रेसेस कमाल के थे।

परिणीता

Source: srkandrani/insta

फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में रानी मुखर्जी ने साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहन एक नया ट्रेंड सेट कर दिया था जिसे आज भी कई एक्ट्रेसेस एंड यंग लड़कियां कॉपी कर रही हैं।

कभी अलविदा ना कहना