Dec 20, 2022
Priya Sinha
साल 2022 बहुत से सेलेब्स के लिए खुशियों की सौंगात लेकर आया। इस साल सोनम कपूर आहूजा से लेकर आलिया भट्ट और बिपाशा बसु सिंह ग्रोवर तक एक्ट्रेस ने अपने घर ने नन्हें मेहमान का वेलकम किया है।
Source: aliaabhatt/insta
ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड और बेटों के साथ क्रिससमस की छुट्टी मनाने निकल चुके हैं। मंगलवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर परिवार के साथ देखा गया।
Source: photofitbuzz/insta
विक्की कौशल के फैंस के लिए गुड न्यूज है, उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड तब बना जब फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल चल रहा था।
Source: vickykaushal09/insta
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। फिल्म ‘मिशन मजनू' के प्रमोशन के दौरान जब सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने भी बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।
Source: sidmalhotra/insta
‘पठान’ के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ का विवाद अभी थमा भी नहीं था मेकर्स ने आज दूसरे गाने ‘झूमे जो पठान’ का पहला लुक रिलीज कर दिया है, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रहे हैं। गाना परसों यानी कि 22 दिसंबर 2022 को रिलीज होगा।
Source: theshahrukhkhan02/insta
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस साल मार्च में रिलीज हुई थी। तब इस फिल्म पर काफी विवाद भी हुआ था। अब हाल ही में डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘कचरा’ बता दिया है।
Source: vivekagnihotri/insta
अर्जन कपूर, तब्बू, राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह एक रोमांचकारी, रॉ और इंटेंस फिल्म होगी।
Source: arjunkapoor/insta