Apr 21, 2024

इटली में वेकेशन एंजॉय कर रही सुहाना खान, ग्लैमरस लुक्स में आईं नजर

Archana Keshri

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान इन दिनों इटली में वेकेशन का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।

Source: suhanakhan2/instagram

फिल्म 'द आर्चीज' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इटली में वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Source: suhanakhan2/instagram

इन तस्वीरों में उन्हें इटली की गलियों में घूमते, स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते, मिलान की सुंदरता को देखते और नए फैशन आउटफिट आजमाते हुए देखा जा सकता है

Source: suhanakhan2/instagram

एक तस्वीर में वो ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं, तो दूसरी फोटो में वह ग्रे कलर के टॉप के साथ ब्लैक कलर कोट पहने दिखाई दे रही हैं।

Source: suhanakhan2/instagram

सुहाना ने इटली से एक पेंटिंग की तस्वीरें भी शेयर की हैं।

Source: suhanakhan2/instagram

वहीं एक तस्वीर में उन्होंने इटली के लोम्बार्डी शहर के कैथेड्रल चर्च मिलान कैथेड्रल की तस्वीर शेयर की है।

Source: suhanakhan2/instagram

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुहाना ने पोस्ट के कैप्शन में 'Ciao!' लिखा है, जिसका इस्तेमाल इटली में लोग हैलो और गुडबाय दोनों के लिए करते हैं।

Source: suhanakhan2/instagram

सुहाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के साथ सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही फिल्म 'द किंग' में नजर आएंगी।

Source: suhanakhan2/instagram

कभी मुंबई की चॉल में रहते थे ये सितारे, आज हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार