May 01, 2025

'एक्टिंग छोड़ देता हूं...', ऐसा क्यों बोले शाहरुख खान? कहा- 'बाथरूम में रोता हूं'

राहुल यादव

वेव्स समिट 2025 का आगाज हो चुका है, जिसमें अभिनेता से लेकर राजनेता तक ने शिरकत की। इस तीन दिवसीय समारोह में शाहरुख खान भी पहुंचे।

इस समिट में शाहरुख खान ने काफी कुछ बातें की। अपने करियर से लेकर लोगों को प्रेरित करने, महिलाओं के सम्मान और फिल्मों के हिट-फ्लॉप पर बात की।

किंग खान ने इसी बातचीत में बताया कि जब उनकी कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो उनको कैसा महसूस होता है। उन्होंने कहा, 'जब मेरी कोई फिल्म फ्लॉप होती है तो मैं उसे बहुत ज्यादा पर्सनल लेता हूं।'

एक्टर कहते हैं, 'क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग कितनी उम्मीदों के साथ आते हैं कि मुझे शाहरुख की फिल्म एंटरटेन करेगी लेकिन जब उनकी उम्मीद टूटती है तो बहुत बुरा लगता है कि मैंने गंदी फिल्म दी है।'

'मुझे लगता है कि मैंने उनके विश्वास की बेइज्जती की है। ये मुझे अंदर तक तोड़ देता है। फिर मेरा एक मैथेड है कि मैं बाथरूम में जाता हूं रोता हूं। एक दो दिन ऐसे ही दुखी रहता हूं।'

शाहरुख खान बताते हैं, 'दुख होता है रोना आता है। एक दो बार तो ऐसा हुआ कि कूकिंग सीख लेता हूं शेफ बन जाता हूं। एक्टिंग छोड़ देता हूं लेकिन हारता कभी नहीं हूं।'

बॉलीवुड एक्टर आगे लोगों को मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और कहते हैं, 'हार को खुद पर हावी नहीं होने देता। मेरी सोच है गिरूंगा फिर उठूंगा और काम करूंगा।' वो जीवन में आगे बढ़ने की सलाह देते हैं।

बहरहाल, शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्टर 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' में दिखे थे। वहीं, उनकी पाइपलाइन में 'टाइगर वर्सेज पठान' और 'किंग' जैसी फिल्में हैं।

पिता बनने वाले हैं ‘छावा’ एक्टर, पत्नी संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें