Feb 23, 2024

रिलेशनशिप में थे शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा? दोस्त ने खोला राज

राहुल यादव

एक समय था जब शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में थे। कहा गया कि दोनों 'डॉन 2' के दौरान वो एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

Source: Shahrukhkhan/Insta

हालांकि, ना तो शाहरुख खान और ना ही प्रियंका चोपड़ा, दोनों में से किसी ने भी कभी इस रिश्ते स्वीकार नहीं किया। ऐसे में अब शाहरुख के दोस्त डायरेक्टर विवेक वासवानी ने सच से पर्दा उठाया है।

Source: Priyankachopra/Insta

दरअसल, डायरेक्टर विवेक वासवानी ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन को इंटरव्यू दिया। वो डायरेक्टर होने के साथ-साथ किंग खान के अच्छे दोस्त भी हैं। वो उन्हें बेहतर तरीके से जानते हैं। ऐसे में उनसे प्रियंका और शाहरुख के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया।

Source: Priyankachopra/Insta

प्रियंका और किंग खान के रिश्ते पर विवेक ने कहा, 'रिलेशनशिप? मतलब सेक्शुअल रिलेशनशिप? नहीं। वो ऐसे नहीं हैं। पता नहीं कहां से ऐसी अफवाह फैली। वो घर में रह रहे थे। मम्मी डैडी थे, टेंशन थी, करियर था, गौरी से जल्दी शादी करनी थी।'

Source: Priyankachopra/Insta

विवेक कहते हैं, 'उस समय शाहरुख की जिंदगी में इतनी सारी चीजें थीं और इस बीच रिलेशनशिप कहां से और कैसे आएगा? इनका रिश्ता दोस्ती वाला था। उनके बीच कोई सेक्शुअल रिलेशन नहीं था।'

Source: Shahrukhkhan/Insta

विवेक ने इस इंटरव्यू में प्रियंका और शाहरुख खान के रिलेशनशिप की बात का खंडन किया है। वो बताते हैं कि किंग खान इस तरह से इंसान नहीं हैं। एक्टर 'सिंगल वुमन मैन' हैं।

Source: Shahrukhkhan/Insta

गौरतलब है कि शाहरुख खान को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ती रहीं और उन्होंने इन सबको इग्नोर कर दिया। इससे एक बात जाहिर है कि उन्हें ऐसी अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Source: Shahrukhkhan/Insta

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'डंकी' में देखा गया था। इसके पहले वो 'पठान' और 'जवान' में नजर आए थे। हाल ही में उन्हें बेस्ट एक्टर का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी मिला है।

Source: Shahrukhkhan/Insta

OTT पर मनोरंजन का तड़का, इन फिल्मों के साथ मनाएं वीकेंड