सावन स्पेशल: अजय देवगन, कंगना रनौत सहित बॉलीवुड के ये टॉप 6 सितारे ‘भगवान शिव’ के हैं बहुत बड़े भक्त

Source: imouniroy/insta

Source: ajaydevgn/insta

अजय देवगन

बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं। वे अपने दिल की बात हमेशा भोलेनाथ से करते हैं और उनकी मनोकामना पूरी भी हो जाती है।

Source: kanganaranaut/insta

कंगना रनौत

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत भी भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं। कंगना को यकीन है कि जब भोलेनाथ उनके साथ हैं तो उन्हें किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है।

Source: duttsanjay/insta

संजय दत्त

भगवान शिव के भक्तों में एक्टर संजय दत्त का भी नाम शामिल हैं। वे शिव भक्ति में हमेशा खोए नजर आते हैं।

Source: tigerjackieshroff/insta

टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड ‘हंक’ टाइगर श्रॉफ आज के जेनरेशन के भी होकर भगवान शिव के पक्के भक्त हैं।

Source: imouniroy/insta

मौनी रॉय

एक्ट्रेस मौनी रॉय भी अक्सर शिव भक्ति में डूबी हुई नजर आती हैं।

Source: ayan_mukerji/insta

अयान मुखर्जी

बॉलीवुड के बड़े शिव भक्तों में एक नाम और शामिल हैं और वो है अयान मुखर्जी का। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में मेन लीड कैरेक्टर का नाम भी शिवा रखा है जिसे रणबीर कपूर निभा रहे हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सुष्मिता से शिल्पा तक, बिजनेस टायकून को दिल दे बैठीं ये हसीनाएं