Mar 05, 2024
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सौरभ शुक्ला अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। आज सौरभ शुक्ला 60 साल के हो गए हैं।
Source: @Saurabh Shukla/FB
परदे पर वो कभी नेता बने तो कभी गैंगस्टर बन फैंस का दिल जीतते नजर आएं। आइए डलते हैं उनके दमदार किरदारों पर एक नजर:
सौरभ शुक्ला के लाइफ का असली टर्निंग प्वाइंट साल 1998 को कहा जा सकता है। इस साल एक फिल्म आई सत्या जिसमें उन्होंने कल्लू मामा का किरदार अदा किया। इस किरदार के लिए उन्हें हर ओर से खूब वाहवाही मिली।
अनिल कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म नायक में सौरभ शुक्ला पांडुरंगा के किरदार में नजर आए थे जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
फिल्म बर्फी में सौरभ शुक्ला एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में वो कभी कॉमेडी करते नजर आए तो कभी दर्शकों को रुलाते नजर आए।
सौरभ शुक्ला के करियर की दमदार फिल्मों में से एक जॉली एलएलबी भी है। इस फिल्म में उन्होंने जज का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें खूब वाहवाही मिली।
अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड में सौरभ शुक्ला एक नेता के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में सौरभ शुक्ला ने जिस तरह से राजाजी का किरदार निभाया था उसकी हर ओर खूब तारीफ हुई।
आमिर खान की ब्लॉबस्टर फिल्म पीके ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 770 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में तपस्वी बाबा बने सौरभ शुक्ला ने अपनी दमदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था।
जान्हवी से अनन्या तक, देखते रह जाएंगे बॉलीवुड स्टार किड्स का ग्लैमरस लुक