Mar 10, 2023Suneet Kumar Singh
Source: kanganaranaut/insta
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में सतीश कौशिक का अहम रोल है। सतीश कौशिक के निधन के बाद ये उनकी लास्ट फिल्म होगी।
Source: satishkaushik2178/insta
सतीश कौशिक
ऋषि कपूर की लास्ट फिल्म 'शर्माजी नमकीन' थीं जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी। बता दें इस फिल्म की शूटिंग ऋषि कपूर पूरी नहीं कर पाए थे, जिसको फिर परेश रावल ने कम्पलीट किया था।
Source: rishikapoor_original/insta
ऋषि कपूर
सुशांत सिंह राजपूत की लास्ट फिल्म 'दिल बेचारा' उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था।
Source: sushantsinghrajputians/insta
सुशांत सिंह राजपूत
एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी लास्ट फिल्म ‘जीरो’ रिलीज हुई थी। शाहरुख खान की इस फिल्म में श्रीदेवी का कैमियो था।
Source: sridevi.kapoor/insta
श्रीदेवी
दिव्या भारती के निधन के बाद उनकी 5 फिल्में रिलीज हुई थी। दिव्या भारती के अचानक निधन की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था।
Source: divyabharti_queen/insta
दिव्या भारती
अमरीश पुरी के निधन के बाद उनकी दो फिल्में 'पूरब की लैला पश्चिम का छैला: हैलो इंडिया' और 'मिशन: द लॉस्ट वॉर' रिलीज हुई थी।
Source: amrish_puri_15/insta
अमरीश पुरी
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली मधुबाला की फिल्म 'ज्वाला' उनके निधन के दो साल बाद रिलीज हुई थी।
Source: beat.queen_madhubala/insta
मधुबाला
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें