Satish Kaushik: इन 6 किरदारों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे सतीश कौशिक

Mar 09, 2023Priya Sinha

Source: satishkaushik2178/insta

दिग्गज फिल्म अभिनेता, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर सतीश कौशिक का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

Source: satishkaushik2178/insta

अपनी 2 मिनट की परफॉर्मेंस से सतीश कौशिक अक्सर लोगों का दिल जीत लिया करते थें। चलिए जानते हैं उनकी 6 हिट फिल्मों की लिस्ट जिसमें उनका किरदार लोग भूल नहीं सकते हैं।

Source: satishkaushik2178/insta

फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में सतीश कौशिक ने ‘कैलेंडर’ का दमदार रोल प्ले किया था और इस किरदार ने उन्हें काफी लोकप्रियता भी दी।

Source: satishkaushik2178/insta

सतीश कौशिक ने फिल्म 'राम लखन' में अनुपम खेर की दुकाम पर काम करने वाले नौकर का किरदार निभाया था। फिल्म में अपने डायलॉग और मजाकिया अंदाज से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया।

Source: satishkaushik2178/insta

सतीश कौशिक ने फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ में साउथ इंडियन म्यूजिशियन 'मुत्तु स्वामी' का किरदार निभाया था।

Source: satishkaushik2178/insta

फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ में सतीश कौशिक ने 'पप्पू पेजर' नाम के डॉन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग ने उन्हें खूब वाहवाही दिलाई थी।

Source: satishkaushik2178/insta

सतीश कौशिक ने एक्टर गोविंदा के साथ कई सारी फिल्में की थीं। फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' भी है में सतीश कौशिक ने एक वकील के किरदार में थे और लोगों को खूब पसंद आया था।

Source: satishkaushik2178/insta