जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सरगुन मेहता , अक्षय कुमार संग आएंगी नज़र

Source:@sargunmehta/Insta

बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

टीवी और पंजाबी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस सरगुन मेहता जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

Source:@sargunmehta/Insta

मिशन सिंड्रेला

वह फिल्म मिशन सिंड्रेला से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगी।

Source:@sargunmehta/Insta

सरगुन ने कही ये बात

बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मैं पहले तो बहुत डरी हुई थी, लेकिन दूसरी तरफ बहुत खुश भी थी, क्योंकि यह मेरा बॉलीवुड में डेब्यू है।

Source:@sargunmehta/Insta

टीवी शो

सरगुन कई टीवी शो में नज़र आ चुकी हैं। कलर्स टीवी के शो "फुलवा" में उन्हें काफी पसंद किया गया था।

Source:@sargunmehta/Insta

करियर की शुरुआत

सरगुन ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म अंग्रेज से की थी।

Source:@sargunmehta/Insta

रवि दुबे की पत्नी

सरगुन मेहता टीवी के फेमस अभिनेता रवि दुबे की पत्नी हैं। 

Source:@sargunmehta/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

जब बिकिनी पहन राधिका आप्टे ने लगाया बोल्डनेस का तड़का