May 20, 2024
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। वह अपने फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
Source: saratendulkar/instagram
लेकिन अब उनकी पढ़ाई से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। दरअसल, सारा ने इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी से MSc की परीक्षा पास कर ली है।
Source: saratendulkar/instagram
उन्होंने क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ में MSc की डिग्री हासिल की है। हालांकि, जहां एक तरफ सारा इस उपलब्धि को हासिल करके खुश हो रही होंगी, वहीं दूसरी तरफ उन्हें एक बात का मलाल भी रहेगा।
Source: saratendulkar/instagram
सारा को इस बात का मलाल रहेगा कि उनके पिता यानी सचिन तेंदुलकर MSc की डिग्री मिलने के दीक्षांत समारोह में नहीं पहुंचे।
Source: saratendulkar/instagram
दरअसल, बेटी के दीक्षांत समारोह के लिए सचिन को लंदन जाना था। लेकिन लोकसभा चुनावों में वोट डालने के खातिर वो वहां नहीं गए।
Source: pti
सचिन ने परिवार से पहले देश को रखा और अपनी नेशनल ड्यूटी निभाते हुए 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान कर एक मिसाल पेश की। उनके साथ बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी अपना वोट डाला।
Source: pti
हालांकि, सचिन की पत्नी और सारा की मां अंजलि तेंदुलकर ने अपना मातृ कर्तव्य निभाते हुए लंदन में अपनी बेटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं।
Source: saratendulkar/instagram
इसके अलावा आपको बता दें, पिछले साल तीन साल के समझौते के तहत सचिन तेंदुलकर को चुनावी प्रक्रिया में अधिक मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय चुनाव आयोग (EC) के द्वारा 'राष्ट्रीय आइकन' के रूप में मान्यता दी गई थी। ऐसे में देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए सचिन का अपनी बेटी के दीक्षांत समारोह में शामिल न होना लाजमी था।
Source: pti
रणवीर सिंह के साथ वोटिंग के लिए पहुंची दीपिका पादुकोण, दिखा बेबी बंप