Feb 24, 2024

70s के लुक में सारा अली खान ने चुराई लाइमलाइट, दादी को किया कॉपी

राहुल यादव

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म 'मर्डर मुबारक' को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उनका रेट्रो लुक वायरल हो रहा है।

Source: Varinder Chawla/Insta

सोशल मीडिया पर सारा अली खान का रेट्रो लुक देख फैंस उनकी तुलना दादी शर्मिला टैगोर से होने लगी है।

Source: Varinder Chawla/Insta

शर्मिला टैगोर 70 के दशक की पॉपुलर हीरइनों में से एक हैं और वो सैफ अली खान की मां साथ ही सारा की दादी भी हैं।

Source: Varinder Chawla/Insta

शर्मिला इंडियन सिनेमा की पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बिकिनी पहनकर फोटोशूट करवाया था। इस पर काफी विवाद हुआ था।

Source: express-archives

अब सारा अली खान की तुलना दादी शर्मिला से हो रही है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्ट्रेस को बेबी पिंक कलर की साड़ी में देखा जा सकता है।

Source: express-archives

सारा ने बेबी पिंक साड़ी के साथ ही अपने बालों के स्टाइल को 70s की तरह ही कैरी किया है। उनके लुक से नजरें भी नहीं हट पाती है।

Source: Sara Ali Khan/Insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक देखकर फैंस को दादी शर्मिला टैगोर की याद आ गई। उनका लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Source: Sara Ali Khan/Insta

फिल्म 'मर्डर मुबारक' 15 मार्च, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम किया जाएगा।

Source: Sara Ali Khan/insta

भाग्यश्री के बर्थडे पर पति ने लुटाया प्यार