मनाली की खूबसूरत वादियों में Sara Ali Khan का दिखा मस्तमौला अंदाज

Mar 16, 2023Suneet Kumar Singh

Source: Sara Ali Khan Insta

सारा अली खान उन चंद एक्ट्रेसेस में से हैं जो घूमने-फिरने की काफी शौकीन हैं।

सारा अपने बिजी शेड्यूल से कुद के लिए टाइम निकालकर सैर पर जरूर जाती हैं।

इन दिनों सारा अली खान हिमाचल की सैर पर हैं। वहां से सारा ने कई फोटोज शेयर की हैं।

मनाली से जो तस्वीरें सारा ने शेयर की हैं उनमें उनका मस्तमौला अंदाज नजर आ रहा है।

सारा की ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

सारा के फैंस इन तस्वीरों पर दिल खोल कर कॉम्प्लिमेंट्स दे रहे हैं।