May 16, 2023Vivek Yadav

Source:@anushkasharma/Insta

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करेंगी ये पॉपुलर एक्ट्रेसेस

Source:@saraalikhan95/Insta

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस डेब्यू करने वाली हैं। इसमें सारा अली खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक पहली बार नजर आएंगी।

Source:@anushkasharma/Insta

76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक चलने वाला है।

Source:@saraalikhan95/Insta

सारा अली खान इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर रही हैं।

सारा अली खान

Source:@anushkasharma/Insta

अनुष्का शर्मा भी पहली बार 76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरती नजर आएंगी। अनुष्का लोरियल ब्रांड एंबेसडर के रूप में कान 2023 में शामिल होंगी।

अनुष्का शर्मा

Source:@manushi_chhillar/Insta

पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी कान्स में डेब्यू करेंगी।

मानुषी छिल्लर

Source:@dollysingh/Insta

एक्ट्रेस डॉली सिंह इंडिया की फेमस कंटेंट क्रिएटर भी हैं। वो भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर रही हैं।

डॉली सिंह